Jofra Archer set to join England Cricket Team's training camp, Tested Negative twice |वनइंडिया हिंदी

2020-06-26 192

The England and Wales Cricket Board confirmed that Jofra Archer has tested negative for coronavirus and is free to start training from tomorrow. He will join the England camp at Ageas Bowl later today and will be free to start training tomorrow with the rest of the group.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दूसरी बार कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आर्चर अब साउथम्पटन के एजेस बाउल में ट्रेनिंग करेंगे। आर्चर की पहली रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी लेकिन संतुष्टि के लिए उन्होंने दोबारा टेस्ट करवाया था, क्योंकि उनके घर का एक सदस्य कोरोना से संक्रित पाया गया था।

#JofraArcher #Covid-19Test #EnglandTeam